पिछले कुछ सालो से क्रिप्टो करेंसी का चलन काफी तेजी से बढ़ा है. जहा पर मार्किट में लोग क्रिप्टो करेंसी की चर्चा करते नज़र आते है. और कुछ लोग ऐसे भी है जो क्रिप्टो में निवेश करना और ट्रेडिंग करना पसंद करते है. अब क्रिप्टो करेंसी की ट्रेडिंग के लिए एक अच्छे प्लेटफॉर्म की जरूररत होती है. जिसके लिए आज हम ऐसे क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के बारे में जानेंगे जहा पर आप क्रिप्टो करेंसी में आसानी से ट्रेडिंग कर सकते है।
क्योकि क्रिप्टो ट्रेडिंग और प्लेटफॉर्म को लेकर लोगो के मन में कई सारे सवाल होते है. कौन सा प्लेटफॉर्म सही होगा क्या क्या फीचर्स होंगे और क्या हम आसानी से पैसे जमा कर सकते है. और निकाल सकते है. इन सभी सवाल से सम्बंधित चर्चा इस ब्लॉग में करेंगे।
तो आज हम क्रिप्टो करेंसी की ट्रेडिंग के लिए जाना जाने वाले प्लेटफॉर्म Delta Exchange के बारे में बात करेंगे की आखिर Delta Exchange किस तरह से काम करता है. क्या क्या फीचर्स इसमें होंगे किस तरह से आप Delta Exchange में अकाउंट ओपन कर सकते है. क्या इसमें ट्रेडिंग फीस होगी और किस तरह से आप Delta Exchange में ट्रेडिंग कर सकते है. तो सभी सवालों के जवाब जानने के लिए ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़े।
Delta Exchange क्या है –
डेल्टा एक्सचेंज एक क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है. जहा पर आप क्रिप्टो करेंसी के फ्यूचर और ऑप्शन में ट्रेड कर सकते है.डेल्टा एक्सचेंज एक विदेशी कंपनी है लेकिन अब यह इंडिया में भी रजिस्टर्ड है. जिसके सीईओ पंकज बलानी और सीबीओ जीतेन्दर टोकस है।
और इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://india.delta.exchange/ है. और डेल्टा एक्सचेंज का एक वेब ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है और डेल्टा एक्सचेंज के नाम से मोबाइल ट्रेडिंग एप्प है. जहा से क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग की जा सकती है. यह प्लेटफ्रॉम 24 घंटे ओपन रहता है. जहा पर कभी भी ट्रेडिंग की जा सकती है।
इसके एक दिन का वॉल्यूम लगभग 392 मिलियन डॉलर है. और इस प्लेटफॉर्म पर इंडियन करेंसी में पैसे जमा किये जा सकते है. और निकाले जा सकते है. डेल्टा एक्सचेंज का मोबाइल एप्प गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. जहा से इसके मोबाइल एप्प को डाउनलोड किया जा सकता है।
Delta Exchange में कौन-कौन क्रिप्टो करेंसी ट्रेड होती है –
डेल्टा एक्सचेंज एक क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है. जहा पर आप क्रिप्टो करेंसी को फ्यूचर और ऑप्शन में ट्रेड कर सकते है. जहा पर इस पर लिस्टेड करेंसी कुछ फ्यूचर में ट्रेड होती है. और कुछ ऑप्शन में ट्रेड होती है. फ्यूचर और ऑप्शन में ट्रेड होने वाली क्रिप्टो करेंसी की लिस्ट नीचे दी गई है. जो कुछ इस प्रकार है।
Crypto Currency Trade In Future –
डेल्टा एक्सचेंज पर फ्यूचर में ट्रेड होने वाली क्रिप्टो करेंसी BTCUSD, ETHUSD, SOLUSD, AVAXUSD, BCHUSD, XRPUSD, BNBUSD, LTCUSD, SHIBUSD, DOTUSD आदि है. जिनको आप फ्यूचर में ट्रेड कर सकते है।
Crypto Currency Trade In Option –
डेल्टा एक्सचेंज में ऑप्शन में ट्रेड होने वाली करेंसी BTC और ETH है. जिनको आप ऑप्शन के अंदर ट्रेड कर सकते है।
Delta Exchange के ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म –
डेल्टा एक्सचेंज के अलग अलग ट्रेडिंग प्लेटफार्म है. जिनका आप इस्तेमाल कर ट्रेडिंग कर सकते है. जो कुछ इस प्रकार है।
Web Portal Trading Platform –
डेल्टा एक्सचेंज पर पहला ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म वेब पोर्टल है. यह डेल्टा एक्सचेंज का वेब पोर्टल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है. जिसको आप किसी भी कंप्यूटर पर ओपन कर सकते है. इस पर ट्रेड करने के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इस पोर्टल को ओपन कर सकते है. जहा पर आप अपने लॉगिन आईडी पासवर्ड को डालकर अपना अकाउंट ओपन कर सकते है।
और ट्रेड कर सकते है. इस प्लेटफॉर्म पर आप सभी लिस्टेड करेंसी को आसानी से ट्रेड कर सकते है. साथ ही आपको इसमें एक अच्छा चार्ट देखने को मिल जाता है. जहा पर बहुत सारे टेक्निकल इंडिकेटर और टूल मिल जाते है. साथ ही कई सारे टाइम फ्रेम को बदल सकते है।

और अलग अलग कैंडल स्टिक को इस्तेमाल कर सकते है. और अपनी ट्रेडिंग स्ट्रैटजी बना सकते है. मार्किट डेप्थ देख सकते है. इन सभी का इस्तेमाल करके आप अपनी ट्रेडिंग को आसान बना सकते है. इस प्रकार इन सभी फीचर का इस्तेमाल इस वेब पोर्टल में कर सकते है।
Dhan App Kaise Use Kare? Trading Kaise Kare?
Mobile App Trading Platform –
डेल्टा एक्सचेंज का डेल्टा एक्सचेंज इंडिया के नाम से मोबाइल एप्प है. जिसको आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है. जहा पर 110K+ से ज्यादा डाउनलोड है. और 4.3 स्टार की रेटिंग है. आप इनके मोबाइल एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

और अपनी लॉगिन आईडी पासवर्ड डालकर ट्रेड कर सकते है. और इस मोबाइल एप्प पर आपको चार्टिंग फीचर, इंडिकेटर, टूल, मल्टीपल टाइम फ्रेम जैसे और भी काफ़ी फीचर मिल जाते है. जिनका आप इस्तेमाल कर सकते है जिससे की आप अपनी ट्रेडिंग को आसान बना सकते है. और ट्रेडिंग कर सकते है।
Delta Exchange के फीचर्स –
डेल्टा एक्सचेंज पर काफी सारे फीचर्स मिल जाते है. जो की काफी हेल्पफुल हो सकते है जैसे की यहाँ पर 24 घंटे मार्किट खुली रहती है. जिससे की आप कभी भी ट्रेड कर सकते है. इसके साथ यहाँ पर काफी कम अमाउंट से ट्रेड किया जा सकता है।
और कम अमाउंट पर भी लेवरेज लिया जा सकता है. यहाँ परऑप्शन पर Daily, Weekly और Monthly एक्सपायरी होती है. जिसकी वजह से ट्रेडिंग अवसर कभी ज्यादा मिलते है. साथ यहाँ पर आप अपनी ट्रेडिंग स्ट्रैटजी बना बना सकते है।
और इसके साथ ही इसमें डीप OTM और डीप ITM में ट्रेडिंग किया जा सकता है. इस तरह से काफी सारे फीचर्स डेल्टा एक्सचेंज पर मिल जाते है।
Delta Exchange की ट्रेडिंग फीस –
जब भी आप क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग करते है यानी बाय और सेल करते है. तो हर ट्रेड पर एक फीस ली जाती है जिसे ट्रेडिंग फीस कहते है. यह ट्रेडिंग फीस दो तरह से ली जाती है जिसे टेकर फीस और मेकर फीस कहते है।
इसके साथ ही इसमें फ्यूचर ट्रेड के लिए अलग ट्रेडिंग फीस होती है. और ऑप्शन ट्रेड के लिए अलग फीस होती है जो की नीचे दी गई।

Taker Fees –
मार्किट में जब भी आप लिक्विडिटी लेते हो यानी की जब भी आप ट्रेडिंग पोर्टल पर मार्किट आर्डर पर ट्रेड लेते हो तो वह पर टेकर फीस लगती है. जो की फ्यूचर ट्रेड पर 0.05 % और ऑप्शन ट्रेड पर 0.03 % ट्रेडिंग फीस लगती है।
Maker Fees –
मार्किट में जब भी आप लिक्विडिटी प्रोवाइड करते हो यानी की जब भी आप लिमिट आर्डर पर ट्रेड लेते हो वहां पर मेकर फीस लगती है. क्योकि आप आप मार्किट पर लिक्विडिटी प्रोवाइड करते हो तो यहाँ पर जो फ्यूचर ट्रेड पर 0.02 % और ऑप्शन पर 0.03 % ट्रेडिंग फीस लगती है।
Delta Exchange पर लेवरेज कितना मिलता है –
जब भी आप क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग करते है. तो वहां पर लेवरेज मिलता है.यानी की आपके ट्रेडिंग अकाउंट में जितना भी पैसा है. आप उससे अधिक अमाउंट का ट्रेड ले सकते है. जैसे की अगर आपके अकाउंट में 10,000 रुपये है. और अगर 10X लेवरेज मिलता है.तो यहाँ पर 1,00,000 रुपये का ट्रेड ले सकते है।
इसी तरह पर 100X तक भी लेवरेज ले सकते है. और ट्रेडिंग कर सकते है. लेकिन यह लेवरेज अलग अलग क्रिप्टो करेंसी के हिसाब से अलग अलग हो सकता है।
जिसको आप डेल्टा एक्सचेंज की वेबसाइट या वेब पोर्टल पर चेक कर सकते है. यहाँ आप लेवरेज का इस्तेमाल करके अपना प्रॉफिट बढ़ा सकते है. लेकिन ज्यादा लेवरेज का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
Deposit & Withdrawal Fees –
डेल्टा एक्सचेंज पर जब भी आप पैसा डिपाजिट करते है. या डेल्टा एक्सचेंज से पैसा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करते है. वो आप फ्री में कर सकते है. क्योकि उसकी यहाँ पर कोई फीस नहीं लगती है।
बिना कोई फीस या चार्ज दिए पैसा डिपाजिट कर सकते है. और ट्रेडिंग अकाउंट से अपने बैंक अकाउंट से पैसा ट्रांसफर भी कर सकते है. इस प्रकार बिना किसी फीस या चार्ज के आप अपने पैसो को ट्रांसफर कर सकते है।
Customer Care Support –
डेल्टा एक्सचेंज पर किसी भी तरह की प्रॉब्लम होने पर आप डेल्टा एक्सचेंज की कस्टमर केयर की सपोर्ट ले सकते है. जहा पर आप इनकी वेबसाइट पर जाकर Raise a Ticket के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है।

जो की वेबसाइट पर सबसे नीचे ऑप्शन मिल जायेगा जहा पर आप अपनी ईमेल आईडी यूजर आईडी और अपनी प्रॉब्लम लिख सकते है. और लिख कर अपनी कम्प्लेन को सबमिट कर सकते है।
जिसके बाद आपकी प्रॉब्लम को सॉल्व कर दिया जायेगा इस प्रकार यहाँ पर आप इनके कस्टमर केयर का इस्तेमाल कर सकते है।
Account Opening के लिए Required Documents –
डेल्टा एक्सचेंज पर अकाउंट ओपन करने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है.जो कुछ इस प्रकार है।
1- Adhar Card
2- Pan Card
3- Bank Details
4- Photo
5- Mobile Number
6- Email ID
Delta Exchange पर Account कैसे ओपन करे –
डेल्टा एक्सचेंज पर अकाउंट ओपन करने के लिए कुछ प्रोसेस को कम्पलीट करना होता है.जिसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते है।
1 – सबसे पहले डेल्टा एक्सचेंज की आधिकारिक वेबसाइट https://india.delta.exchange/ पर जाना होगा।
2 – इसके बाद Sign Up पर क्लिक करके अपनी ईमेल आईडी से लॉगिन करना है।
3 – अपनी जनरल डिटेल्स भरनी है।
4 – इसके बाद अपनी सभी रिक्वायर्ड डॉक्यूमेंट अपलोड करना है।
5 – अपनी पूरी केवाईसी कम्पलीट करनी है।
6 – उसके बाद अपने बैंक अकाउंट को ऐड करना जैसे Name, Bank Account No. IFSC Code आदि।
7 – उसके बाद आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा।