Dhan App Kaise Use Kare

Dhan App Kaise Use Kare? Trading Kaise Kare?

जब भी हम ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग की बात करते है. तो सबसे पहले हमें एक ऐसे ब्रोकर व प्लेटफॉर्म की आवश्यकता होती है. जिस के द्वारा हम ट्रेड या इन्वेस्ट कर सकते है. क्योकि बिना किसी प्लेटफॉर्म के ट्रेड व इन्वेस्ट करना संभव नहीं है. जिसकी वजह से हमें एक अच्छे ब्रोकर की तलाश करते रहते है। 

जिसके पास एक बढ़िया ट्रेडिंग एप्प हो जिसमें आसानी से ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग की जा सके और उस एप्प में अच्छे अच्छे फीचर्स और एडवांस फीचर्स हो साथ ही एप्प को आसानी से चलाया जा सके इसके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से आपको एक ऐसे ट्रेडिंग एप्प के बारे में बताएँगे जिसका नाम है Dhan App, 

दोस्तों आज हम Dhan App के बारे में जानेंगे की Dhan App को कैसे यूज करे (Dhan App Kaise Use Kare?) Dhan App में क्या क्या आपको फीचर्स मिलते है. आप कैसे इसमें ट्रेड और इन्वेस्ट कर सकते है. और किस तरह से Dhan App में अकाउंट ओपन कर सकते है. और अकाउंट ओपन करने के लिए किन किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी ये सभी जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिलेगी।  

Dhan App के Trading Segment –

  दोस्तों  Dhan App को कैसे यूज करे जानने से पहले यह जान ले की Dhan App में कौन-कौन से ट्रेडिंग सेगमेंट है जिनमे आप ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग कर सकते है तो Dhan App में स्टॉक्स, फ्यूचर, ऑप्शन, कमोडिटी, ईटीएफ,आईपीओ और म्यूच्यूअल फण्ड आदि ये सभी सेगमेंट है. जिनको आप  Dhan App के अंदर ट्रेड और इन्वेस्ट कर सकते है।  

साथ ही इसमें बांड्स का भी फीचर आने वाला है जहा पर आप बांड की भी खरीद और बिक्री कर सकते है. यहाँ पर आपको सभी लिस्टेड स्टॉक की लिस्ट मिल जाएगी जिनमे आप ट्रेड और इन्वेस्ट कर सकते है.और जिन स्टॉक्स के फ्यूचर और ऑप्शन उपलब्ध है आप उनके फ्यूचर और ऑप्शन में भी ट्रेडिंग कर सकते है। 

 साथ ही आप कमोडिटी और ईटीएफ में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग कर सकते है. अगर आप किसी कंपनी के आईपीओ में निवेश करना चाहते है. तो निवेश कर सकते है. और अपने मनपसंद म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम में निवेश कर सकते है। 

Dhan App पर Watch list कैसे बनाये –

Dhan App पर Watchlist बनाने के लिए सबसे पहले एप्प के होम पेज पर जाना होगा इसके बाद स्क्रीन के सबसे नीचे दूसरे नंबर पर Watchlist का आइकॉन दिखेगा जिस पर क्लिक करना है. जिसके बाद Watchlist की विंडो ओपन हो जाएगी। 

इसके बाद वॉचलिस्ट पर जो भी स्टोक्स को Watchlist पर लगाना है. उसके लिए स्क्रीन के ऊपर साइड सर्च बार का आइकॉन दिखेगा जिस पर स्टॉक का नाम सर्च करना है. सर्च करते ही स्टॉक का नाम आ जायेगा जिस पर क्लिक करते ही स्टॉक Watchlist पर Add हो जायेगा। 

इसी प्रकार आप और भी स्टॉक Add कर सकते है. इसी के साथ इसी तरह इंडेक्स ऑप्शन और फ्यूचर भी वॉचलिस्ट में Add कर सकते है. और अपनी मनपसंद Watchlist बना सकते है।  

Dhan App पर Chart का Use कैसे करे –

Dhan App में आपको ट्रेडिंग व्यू का चार्ट मिल जाता है. जो की ट्रेडिंग व्यू काफी अच्छा चार्ट माना जाता है.  ज्यादातर ट्रेडर्स ट्रेडिंग व्यू चार्ट का इस्तेमाल करते है. क्योकि इस चार्ट को इस्तेमाल करना काफी आसान है. और इसमें काफी सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है। 

 इसके लेफ्ट साइड में इंडिकेटर का बॉक्स मिल जाता है. जिसमे काफी सारे इंडिकेटर आपको मिल जाते है.  जिनका आप इस्तेमाल कर सकते है. साथ ही इसमें ट्रेंड लाइन, हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल लाइन, फिबोनासी टूल जैसे काफी सारे टूल मिल जाते है. इसके साथ इसके ऊपर साइड टाइम फ्रेम और कैंडल स्टिक चार्ट का फीचर मिलता है। 

 जहा पर आप अपने हिसाब एक मिनट से लेकर एक महीने तक के टाइम फ्रेम का इस्तेमाल कर सकते है. और कैंडल स्टिक फीचर में आप लाइन चार्ट, बार चार्ट, रेंको चार्ट, हिकेन ऐसी चार्ट और कैंडल स्टिक चार्ट का इस्तेमाल कर सकते है. और इसके ऊपर राइट साइड में एक बॉक्स मिलता है। 

जिसको इस्तेमाल करके आप एक विंडो पर कई सारे चार्ट ओपन कर सकते है. इसके राइट साइड में स्टॉक का प्राइस दिखाई देता है. की स्टॉक का प्राइस अभी क्या चल रहा है. इस तरह से आप इसके चार्टिंग फीचर का इस्तेमाल कर सकते है. और अपनी एनालिसिस को आसान बना सकते है।   

Dhan App पर Stock कैसे Buy करे –

Dhan App पर स्टॉक खरीदने के लिए सबसे पहले वॉचलिस्ट पर जाना है उसके बाद जिस स्टॉक को Buy करना है उसको वह वाचलिस्ट पर Add  करना है. उसके बाद उस स्टॉक पर क्लिक करना है. जिसके बाद Buy करने का ऑप्शन आएगा जिस पर क्लिक करना उसके बाद क्वांटिटी भरनी है। 

 उसके बाद इंट्राडे या डिलीवरी सेलेक्ट करना है. उसके बाद मार्किट आर्डर या लिमिट आर्डर सेलेक्ट करना है. और सबमिट पर क्लिक कर देना है. इस तरह से आप कोई भी स्टॉक फ्यूचर, ऑप्शन और ईटीएफ खरीद सकते है।  

Dhan App पर Stock कैसे Sell करे –

यहाँ पर आपको स्टॉक Sell करने के लिए सबसे पहले अपनी वॉचलिस्ट पर जाना है. उसके बाद जिस स्टॉक को सेल करना है. उसको वॉचलिस्ट पर Add करना है. उसके बाद उस स्टॉक पर क्लिक करना है. जिसके बाद Sell करने का ऑप्शन आएगा जहा पर आपको क्वांटिटी भरनी है।  

उसके बाद मार्किट आर्डर या लिमिट आर्डर सेलेक्ट करे और सबमिट कर दे इसके साथ अगर आप ऐसे स्टॉक को Sell करना चाहते जिसको पहले से लिया हुआ है. तो उसको अपने पोजीशन बुक में जाकर क्लिक करना और Sell कर देना है. इसी तरीके से आप और स्टॉक, फ्यूचर और ऑप्शन Sell कर सकते है।   

Dhan App पर Order Type का यूज कैसे करे –

Dhan App पर आप जब भी कोई स्टॉक खरीदने या बेचने जाते है. तो वहां आर्डर टाइप का ऑप्शन आता है. जहा पर कई सारे ऑप्शन मिलते है. जैसे की मार्किट आर्डर, लिमिट आर्डर, स्टॉप लॉस आर्डर, ब्रैकेट आर्डर और कवर आर्डर आदि तो यहाँ पर अगर आप कोई स्टॉक मार्किट प्राइस पर खरीदना चाहते है. जो भी मार्किट में प्राइस चल रहा है। 

 तो यहाँ पर मार्किट आर्डर का इस्तेमाल कर सकते है. अगर आप मार्किट प्राइस से थोड़ा ऊपर या नीचे की प्राइस पर खरीदना चाहते है. तो लिमिट आर्डर का इस्तेमाल कर सकते है. अगर आप स्टॉप लॉस लगाना चाहते है. तो आप स्टॉप लॉस आर्डर का इस्तेमाल कर सकते है।  

अगर आप कोई स्टॉक खरीदना चाहते है. और साथ में स्टॉप लॉस आर्डर लगाना चाहते है. तो आप कवर आर्डर का इस्तेमाल कर सकते है. और अगर आप साथ में टारगेट भी लगाना चाहते है. तो ब्रैकेट आर्डर का इस्तेमाल कर सकते है।  

Dhan App पर पैसे कैसे Deposit करे  –

Dhan App पर पैसे डिपाजिट करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी होम स्क्रीन पर आना है. उसके बाद स्क्रीन पर राइट साइड पर सबसे नीचे मनी का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करना जिसके बाद नई विंडो ओपन हो जाएगी उसके बाद स्क्रीन पर सबसे ऊपर अमाउंट डालने का आइकॉन मिलेगा। 

जिस आप जितना अमाउंट डिपाजिट करना चाहते उतना अमाउंट भर सकते है. उसके साइड में Top up Fund के ऑप्शन पर क्लिक करना उसके बाद आप UPI या आपने जो बैंक अकाउंट Dhan App पर रजिस्टर किया है. उससे पैसे ट्रांसफर कर सकते है।  

Dhan App पर पैसे कैसे Withdrawal  करे –

Dhan App पर पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए आपको होम स्क्रीन पर जाना है. उसके बाद स्क्रीन के राइट साइड पर सबसे नीचे मनी का ऑप्शन आएगा जिस क्लिक करना है. जिसके बाद एक नई विंडो ओपन हो जाएगी जहा पर Manage Fund का ऑप्शन मिलेगा जिसके पास  Withdrawal to Bank का ऑप्शन मिलेगा। 

जिस पर क्लिक करना है क्लिक करते ही नई विंडो ओपन हो जाएगी जिसके बाद आपके पास जितना अमाउंट है.  उसमे से जितना Withdrawal करना है. उतना अमाउंट भरना है. उसके आपको अपना बैंक सेलेक्ट करना है. और Withdrawal की रिक्वेस्ट सबमिट कर देना है. जिसके कुछ घंटे बाद पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेगा। 

Dhan App पर अकाउंट ओपन करने के लिए Required Documents –

Dhan App पर अकाउंट ओपन करने के लिए कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है. जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है। 

1- Adhar Card

2- Pan Card 

3- Bank Details

4- Photo

5- Mobile No.

6- Email ID

Dhan App पर अकाउंट कैसे ओपन करे –

Dhan App आप ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते है. और इनके कस्टमर केयर की मदद लेकर भी अकाउंट ओपन करा सकते है. अगर आप ऑनलाइन अकाउंट ओपन करना चाहते है. तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते है। 

1 –  सबसे पहले आपको Dhan App की आधिकारिक वेबसाइट https://dhan.co/ पर जाना है. जहा पर Open Demat Account का टैब मिलेगा जिस पर क्लिक करना है। 

2 –  उसके बाद अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को डालकर वेरीफाई करना जहा पर ओटीपी आएगा जिसे डालकर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरीफाई करना है।  

3 –  इसके बाद Six Digit का पिन सेट करना है। 

4 –  इसके बाद आपको अपना Pan Number डालना है और Date of Birth डालनी है। 

5 –  उसके बाद आपको Required Document डिजिलॉकर में अपलोड करना है। 

6 –  इसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल जैसे Date of Birth, Gender, Marital Status  आदि डालना है। 

7 –  उसके बाद दिए गए Instructions  के अनुसार अपनी एक सेल्फी अपलोड करनी है। 

8 –  इसके बाद अपनी फोटो और डिजिटल सिग्नेचर अपलोड करना है। 

9 – इसके बाद आपको अपना प्रोफेशन और एनुअल इनकम शेयर करनी है। 

10 –  इसके बाद अगर आपको फ्यूचर और ऑप्शन में ट्रेड करना है. तो आपको इनकम प्रूफ अपलोड करना है।  

11 –  इसके बाद आपको अपनी बैंक डिटेल्स जैसे Name, Account Number, IFSC Code भरना है।  

12 –  इसके बाद अपने आधार कार्ड को वेरीफाई करना है. जहा पर आधार कार्ड नंबर डालना है. जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर ओटीपी आएगा जिसको डालकर वेरीफाई करना है। 

13 – इसके बाद आपको धन अकाउंट का पासवर्ड सेट करना है।  

14 –  इसके बाद आपकी अकाउंट ओपनिंग प्रोसेस कम्पलीट हो जाती है। 

15 –  इसके बाद धन की टीम द्वारा आपके डक्यूमेंट को वेरीफाई किया जायेगा जिसके बाद आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा। 

1 thought on “Dhan App Kaise Use Kare? Trading Kaise Kare?”

  1. Pingback: Delta Exchange me Crypto Trading kaise kare? - EarnBolg.in

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top